सीवरेज लाइन के द्वारा नष्ट सड़कों की मरम्मत नहीं करने से रहवासी परेशान

 उज्जैन= टाटा कंपनी द्वारा नगर पालिक निगम उज्जैन से शहर में सीवरेज पाइपलाइन डालने का ठेका लिया गया था जिसके अंतर्गत पटेल नगर कॉलोनी उज्जैन में सीवरेज लाइन बिछाई गई थी जिसकी वजह से कॉलोनी की सड़कें बिल्कुल नष्ट हो गई हैं जिसकी वजह से वहां के रहवासियों के घर के बाहर की नालियां भी टूट गई हैं जिसके कारण रहवासियों के घर के सामने पानी भरा रहता है एवं कीचड़ भी हो जाता है जिससे राम जनों का घर से बाहर निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नाली के पानी से घरों के सामने बहुत गंदगी खेल रही है जिससे मच्छरों की भरमार हो रही है गणेश टेकरा वह पटेल कॉलोनी की सड़कें बिल्कुल नष्ट होने से रहवासियों ने उज्जैन की महापौर श्रीमती मीना जोनवाल जी नगर निगम सभापति श्री सोनू गहलोत जी व नगर निगम कमिश्नर श्री क्षितिज सिंघल साहब से मांग की है कि पटेल नगर  की सड़कें वह नाली जोकि सीवरेज लाइन बिछाने से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गई है उसकी मरम्मत करवाई जाए